image

आंखों से पता चल जाते हैं इंसान के इरादे, बस गौर से देखें ये एक चीज

AT SVG latest 1

28 NOV 2023

image

एक-दो मुलाकात में इंसान के व्यवहार की सही पहचान करना असंभव है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों का रंग इंसान के इरादे बयां करता है.

Credit: Getty images

image

काले रंग की आंखों को शुक्र प्रधान आंखें माना जाता है. ऐसे लोग बड़े ही दयालु स्वभाव और समाज के लिए उपयोगी होते हैं.

1. काली आंखें

Credit: Getty images

money new 51

काली आंखों वाले लोगों को जीवन में धन के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है. ऐसे लोगों अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

भूरी आंखें चन्द्रमा से सम्बन्ध रखती हैं. भूरी आंखों वाले बड़े चंचल और सौंदर्य सम्पन्न होते हैं. ऐसे लोग भावुक और कोमल स्वभाव के होते हैं.

2. भूरी आंखें

Credit: Getty images

image

हालांकि इनका वाणी पर नियंत्रण नहीं होता है. इन्हें जीवन में धन और सम्पन्नता मिल ही जाती है. ऐसे लोगों को रिश्ते में सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए.

Credit: Getty images

image

ऐसी आंखें शुद्ध रूप से बुध से संबंध रखती हैं. ऐसे लोग चालाक या अवसरवादी माने जाते हैं. ये लोग जीवन में अद्भुत सफलता पाते हैं. इन्हें बड़बोलेपन और विवादों से बचना चाहिए.

3. नीली या हरी आंखें

Credit: Getty images

image

आंखों की पुतलियों में अगर छींटें हों तो यह राहु-केतु का असर दर्शाती हैं. ऐसे लोग जीवनभर उतार-चढ़ाव से जूझते हैं. इन्हें अर्श से फर्श पर आने में जरा भी समय नहीं लगता है.

4. छींटदार आंखें

Credit: Getty images

image

एक आंख का न होना या एक आंख में रोशनी न होना, शनि-मंगल के संबंध को दर्शाता है. ऐसे लोगों को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

5. एक आंख न हो तो

Credit: Getty images

image

हालांकि ऐसे लोग बड़े विद्वान और बड़े बुद्धिमान होते हैं. इन्हें अपने घर से दूर जाकर ही सफलता मिल पाती है.

Credit: Getty images