ग्रीन एवेंच्युरिन ऐसा रत्न है जो धन के मामले में काफी लकी माना जाता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार, जो भी इसे धारण करता है, उसे जीवन में धन को लेकर कभी परेशानी नहीं होती है.
धन के मामले में सुनहला भी काफी चमत्कारी माना गया है. अगर कोई काम नहीं बन रहा तो सुनहला मदद करता है.
सुनहला पहनने से जीवन में तरक्की होती है और सभी काम बिना रुके पूरे हो जाते हैं.
रत्न शास्त्र में गार्नेट रत्न को भी बेहद उपयोगी बताया गया है. इस रत्न को धारण करने से कर्जों से छुटकारा मिल जाता है.
अगर आप गार्नेट रत्न पहनते हैं तो हर काम में आपको धन लाभ जरूर होता है.
अगर आप ग्रीन जेड रत्न पहनते हैं तो यह वित्तीय क्षमताओं को पूरा करने में मददगार है.
ग्रीन जेड पहनने से व्यक्ति को फैसला लेने में आसानी रहती है. और धन लाभ होता है.