6 april 2025
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हर साल रामनवमी मनाई जाती है.
इस बार रामनवमी 6 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन भगवान राम के साथ मां दुर्गा की भी उपासना की जाती है.
ज्योतिषियों के मुताबिक, चैत्र नवरात्र के 9वें दिन श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इसे रामनवमी के नाम से जाना जाता है.
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि भगवान राम का माता दुर्गा से क्या विशेष संबंध है.
माना जाता है कि श्रीराम के अंदर देवी का शक्ति स्परूप विद्यमान है. दरअसल, चैत्र नवरात्र में नवमी तिथि पर भगवान राम का प्राकट्य हुआ था.
वहीं, अश्विन नवरात्र में श्री राम ने शक्ति की पूजा करके रावण का वध किया था.
क्योंकि, बिना देवी की कृपा के और शक्ति के श्रीराम के अंदर शक्ति का अंश नहीं आ सकता था.
इसलिए, शक्ति पूजा से, मां और देवी दुर्गा से भगवान राम का गहरा और अटूट संबंध माना जाता है.