6 april 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में राम नवमी को विशेष स्थान प्राप्त है. कहा जाता है कि त्रेता युग में इसी दिन भगवान विष्णु ने राजा दशरथ के घर राम के रूप में जन्म लिया था.
यही कारण है कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल राम नवमी 06 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है.
मान्यता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा और विधि-विधान उपाय करने से घर में सुख-शांति आती है और घर की दरिद्रता दूर होती है. तो आइए जानते हैं कि उन उपायों के बारे में.
व्यापार बढ़ाना चाहते हैं कि रामनवमी की रात देवी दु्र्गा और श्रीराम का पूजन करें और उनकी कपूर से आरती करें.
धन लाभ पाना चाहते हैं तो रामनवमी की शाम लाल कपड़ा में 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ी, 11 लौंग और 11 बतासे बांध कर मां लक्ष्मी और भगवान श्री राम को अर्पित कर दें.
इसके अलावा, रामनवमी की शाम रामचरितमानस और राम स्तुति का पाठ करें. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
विवाह में देरी हो रही है तो रामनवमी की शाम श्रीराम-माता सीता को हल्दी, कुमकुम और चंदन चरणों में चढ़ाएं और फिर विवाह के लिए प्रार्थना करें.
सकारात्मक ऊर्जा और घर में सुख शांति के लिए रामनवमी की शाम घर की छत पर श्री राम का लाल रंग का ध्वज लगाएं.