Muslim man 2

रमजान में रोजेदारों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां, वरना...

AT SVG latest 1
Ramadan 3

रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.

Muslim man 3

अगर रोजेदार इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो रोजा टूट सकता है और साथ ही गुनाह भी मिल सकता है.

Muslim man 1

हालांकि, झूठ बोलना कभी भी ठीक नहीं है लेकिन खासतौर पर रोजे के दौरान इससे बचाव जरूर करें.

Muslim man 5

अगर आपने रोजा रखा है तो छोटा या बड़ा किसी भी तरह के झूठ से बचाव करना ही बेहतर है.

Angry Thumb

आप रोजेदार हैं तो किसी से मजाक में भी मारपीट करना गलत है. वहीं गुस्से में तो भूलकर ऐसी गलती न करें.

angry 03

रोजा रखने वाले लोग गुस्से में अगर मारपीट करते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. इस्लाम में ऐसा करना गलत कहा गया है.

Muslim man 4

वहीं जो लोग महिलाओं को गलत निगाहों से देखते हैं उनका रोजा तो कभी मान्य नहीं हो सकता है. 

ciggerete7877887877887

वहीं रोजों के दौरान शराब और सिगरेट से भी बचाव करना चाहिए. यह इस्लाम में ठीक नहीं माना गया है.