रामनवमी है कल, भूलकर न करें ये गलतियां

5 april 2025

aajtak.in

रामनवमी का त्योहार 6 अप्रैल यानी कल मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हर साल रामनवमी मनाई जाती है.

ज्योतिषियों के मुताबिक, चैत्र नवरात्र के 9वें दिन श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इसे रामनवमी के नाम से जाना जाता है.

रामनवमी के दिन कुछ गलतियां करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि उन गलतियों के बारे में.

रामनवमी का पूजन हमेशा सही मुहूर्त में ही करें नहीं तो बहुत ही अशुभ माना जाता है.

इसके अलावा, रामनवमी के दिन मांस-मदिरा, प्याज और लहसून का सेवन न करें और तामसिक भोजन से दूर रहें.

रामनवमी के दिन पूजन में भगवान श्री राम का पूजन उनके परिवार और पंचदेवता जैसे सूर्यदेव, श्रीगणेश, मां दुर्गा, शिव जी और विष्णु के साथ ही करें. 

रामनवमी का पूजन काले वस्त्र धारण करके न करें और न इस दिन अपशब्दों का प्रयोग करें.

इस दिन चमड़े से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. और मन में किसी भी गलत तरीके के विचार न लाएं. 

रामनवमी का पूजन ईशान कोण में बैठकर ही करें. और इस दिन श्रीराम की पूजा से पहले श्रीगणेश का पूजन अवश्य करें.