6 april 2025
aajtak.in
रामनवमी का त्योहार 6 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हर साल रामनवमी मनाई जाती है.
कुछ ज्योतिषियों के अनुसार, राम के नाम में बहुत ताकत है. राम नाम के जाप से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है.
तो आइए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से जानते हैं कि राम नाम का मतलब क्या है.
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, राम नाम संसार का सबसे शक्तिशाली मंत्र है जिसके जाप से सभी कष्ट हो जाएंगे.
वो कहते हैं कि, राम नाम के जाप से जो चाहोगे प्राप्त होगा चाहे भगवती की स्थिति हो या लौकिक स्थिति हो सब कुछ मिलेगा.
लेकिन, इतना नाम जप करो कि पहले तुम्हारे पाप नष्ट हो जाएं और उसके बाद ही धीरे धीरे परिणाम की प्राप्ति होगी.
राम नाम को सुबह और शाम 108 बार भी जाप कर सकते हैं. इस नाम का जाप तुलसी या चंदन से ही करें.
जैसे जैसे इस मंत्र का अभ्यास होता जाएगा वैसे वैसे सभी समस्याएं दूर होती जाएंगी.