इन 2 शुभ योगों में मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व, राखी बांधने के लिए मिलेगा ये मुहूर्त

8 Aug 2025

Photo: AI Generated

रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षा बंधन कहलाता है. यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है.

Photo: AI Generated

इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. 

Photo: AI Generated

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. साथ ही, इस दिन वेदपाठी ब्राह्मण यजुर्वेद का पाठ भी शुरू करते हैं.

Photo: AI Generated

ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक का प्रभाव भी नहीं रहेगा. साथ ही, इस दिन आयुष्मान और सौभाग्य योग का निर्माण भी होने जा रहा है.

Photo: Getty Image

माना जा रहा है कि इस बार 9 अगस्त का पूरा दिन बहुत ही विशेष माना जा रहा है क्योंकि इस बार रक्षाबंधन पर पूरे दिन राखी बांधी जाएगी.

Photo: AI Generated

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और यह मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यह राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त माना जा रहा है.

राखी बांधने का मुहूर्त

Photo: AI Generated

इसके अलावा, रक्षाबंधन की तिथि इस बार 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और यह तिथि 9 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी.

Photo: Getty Image

साथ ही, इस बार भद्रा का साया 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन अगले दिन 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर होगा.

Photo: Social Media