सावन पूर्णिमा पर कब से कब तक रहेगी भद्रा? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

8 Aug 2025

Photo: Pixabay

हर साल रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंगबिरंगी राखी बांधती हैं.

Photo: AI Generated

वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. भाई इच्छा और क्षमतानुसार बहनों को कोई भी उपहार दे सकते हैं.

Photo: AI Generated

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त, दिन शनिवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है.

Photo: Getty Image

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, क्योंकि भद्रा 8 अगस्त को दोपहर से लेकर 9 अगस्त की रात 1.52 तक रहेगी. यानी भद्रा काल 9 अगस्त को राखी का मुहूर्त शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाएगा.

सावन पूर्णिमा पर भद्रा कब से कब तक?

9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा, जो कि दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. यानी राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा.

राखी बांधने का मुहूर्त

Photo: Getty Image

इस मुहूर्त के अलावा राखी आप चाहें तो सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र और धनिष्ठा नक्षत्र जैसे संयोगों का निर्माण होने जा रहा है, इनमें भी बांध सकते हैं.

Photo: AI Generated

रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 9 अगस्त को दोपहर 1:24 मिनट पर होगा

रक्षाबंधन की तिथि

Photo: Getty Image

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय थाली में फिटकरी रखें और फिटकरी को सिर पर सात बार उल्टी दिशा में घुमाकर फेंक दें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.

रक्षाबंधन उपाय

Photo: Getty Image