09 Aug 2025
Photo: Ai Generated
रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह भरे रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.
Photo: Ai Generated
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इसके साथ ही सावन का महीना समाप्त हो जाता है.
Photo: Ai Generated
हिंदू धर्म में राखी बांधने के समय कई छोटी-छोटी परंपराएं निभाई जाती हैं. इन्हीं में से एक राखी बांधने से पहले भाई के सिर पर सफेद कपड़ा या रुमाल रखने की परंपरा भी है.
Photo: Pixabay
ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग का सीधा संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से माना जाता है. चंद्रमा मन की शांति और स्थिरता का प्रतीक है.
Photo: Ai Generated
माना जाता है कि किसी शुभ कार्य या अनुष्ठान के समय चंद्रमा की शुभ ऊर्जा मन को भटकने नहीं देती और एकाग्रता बनाए रखती है.
Photo: Ai Generated
वहीं, शुक्र ग्रह धन, वैभव और ऐश्वर्य से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि सिर पर सफेद रुमाल रखने से इन दोनों ग्रहों का आशीर्वाद मिलता है, जिससे भाई के जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहती है.
Photo: AI Generated
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाई के सिर पर सफेद रुमाल रखना एक तरह से सम्मान और पवित्रता का संकेत है. कुछ लोग इसे बुरी नजर से बचाने का तरीका भी मानते हैं.
Photo: Ai Generated
यह भी माना जाता है कि सिर ढककर राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में आने वाली कठिनाइयां टलती हैं और उनके बीच प्रेम हमेशा अटूट रहता है.
Photo: AI Generated