02 Aug 2025
Photo: Pixabay
रक्षाबंधन हिंदू धर्म का मुख्य त्योहार है. हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.
Photo: AI Generated
शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन पर भाई को राशिनुसार राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि राशि अनुसार, भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.
Photo: Pixabay
मेष राशि वालों को लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए. लाल रंग प्रेम का प्रतीक होता है और रंग की राखी बांधने से भाई-बहन का रिश्ता और मजबूत होता है.
Photo: Pixabay
जिन लोगों की वृषभ राशि है उनकी कलाई पर सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. ये बेहद शुभ माना जाता है.
Photo: Pixabay
मिथुन राशि वाले भाई को रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधे. हरा रंग आपके भाई को लक की ओर ले जाएगा.
Photo: Pixabay
रक्षाबंधन पर कर्क राशि वाले भाई को सफेद रंग की राखी बांधे. ये बेहद शुभ माना जाता है और भाई को सफलता प्राप्त होती है.
Photo: Pixabay
जिन लोगों की सिंह राशि होती है उन्हें रक्षाबंधन के दिन नारंगी रंग की राखी बांधवानी चाहिए.
Photo: Pixabay
अगर आपके भाई की कन्या राशि है तो उसे रक्षाबंधन के दिन हरे रंग की राखी बांधें. इससे भाई को जीवन में भाग्य का साथ मिलेगा.
Photo: Pixabay
तुला राशि वालों को गुलाबी रंग की राखी बंधवानी चाहिए. इससे भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है.
Photo: Pixabay
वृश्चिक राशि वाले भाई को लाल रंग की राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है. इससे जीवन मधुरमय होता है.
Photo: Pixabay
अगर आपके भाई की राशि धनु है, तो ऐसे में उन्हें पीली रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के जीवन में ऊर्जा आती है.
Photo: Pixabay
रक्षाबंधन पर मकर राशि वाले भाई को लाइट ब्लू कलर की राखी बांधनी चाहिए. इस रंग की राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है.
Photo: Pixabay
अगर आपके भाई की कुंभ राशि है तो उसे नीले रंग की राखी बांधे. इससे भाई के जीवन में स्थिरता आती है.
Photo: Pixabay
मीन राशि वाले भाई को पीले रंग की राखी बांधे. ऐसा करना बेहद शुभ होता है.
Photo: Pixabay