रक्षाबंधन पर आज रात जरूर करें ये एक काम, घर में पैसों का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

9 august 2025

PC: AI Generated

आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन केवल भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक नहीं है, बल्कि शास्त्रों के अनुसार, यह रात आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत फलदायी मानी जाती है. 

PC: Unsplash

सावन की पूर्णिमा की यह रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे शुभ मानी जाती है. इस रात कुछ विशेष उपाय करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

PC: AI Generated

रात्रि में मां लक्ष्मी के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं. उन्हें कमल या गुलाब के फूल अर्पित करें. खीर या किसी सफेद मिठाई का भोग लगाएं और "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें.

मां लक्ष्मी की पूजा करें

PC: AI Generated

सावन पूर्णिमा की रात घर की उत्तर दिशा में एक चौमुखा दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह दिशा कुबेर और लक्ष्मी का स्थान है. दीपक जलाकर देवी लक्ष्मी का ध्यान करें . इससे धन के स्थायित्व का योग बनता है. 

उत्तर दिशा में चारमुखी दीपक जलाएं

PC: AI Generated

एक छोटा सा चांदी का सिक्का या चावल से भरा हुआ तांबे/चांदी का कलश तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है और आय में निरंतर वृद्धि होती है. 

चांदी का सिक्का तिजोरी में रखें

PC: AI Generated

घर के आंगन या छत पर रखी तुलसी के पास एक चौमुखा दीपक जलाएं.  फिर वहीं खड़े होकर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.  

तुलसी के समीप दीपक और मंत्र जाप

PC: AI Generated

तुलसी के पास दीप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर का वातावरण पवित्र बनता है.

PC: AI Generated

खीर मां लक्ष्मी की प्रिय मानी जाती है.  उन्हें श्रद्धा से खीर का भोग लगाएं और परिवार के सभी सदस्यों में इसे प्रसाद रूप में बांटें. 

मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं

PC: AI Generated