स्वर्ग जैसा सुंदर हो जाएगा भाई का जीवन, बस इस दिशा में बिठाकर बांध दें राखी

5 Aug 2025

PC:AI Generated

रक्षाबंधन का पावन त्योहार भाई-बहन के स्नेह, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है. राखी का रेशमी धागा बहन की भावनाओं, आशीर्वाद और भाई की रक्षा के संकल्प से बुनी हुई एक मजबूत डोर है.

PC:AI Generated

इस वर्ष रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. यह पर्व इतना प्राचीन है कि इसके उल्लेख सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग तक में मिलते हैं.

PC: Pixabay

इस विशेष अवसर पर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, खुशहाली और सफलता की कामना करती हैं, वहीं भाई जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देते हैं. 

PC:AI Generated

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी बांधते समय यदि दिशा का सही चयन किया जाए तो इसका प्रभाव और भी मंगलकारी हो सकता है.

PC:AI Generated

वास्तु शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते समय भाई को पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठाना चाहिए. इससे भाई का भाग्योदय होता है. उसकी सोई तकदीर जाग जाएगी.

PC:AI Generated

जबकि बहन को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके नहीं बैठना चाहिए. यह दिशा अशुभ मानी जाती है. बहनों के लिए यह दिशा ठीक नहीं मानी जाती है.

PC:AI Generated

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं लगेगा. ऐसे में सुबह से ही भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाएगा. शुभ मुहूर्त सुबह 5.47 बजे से दोपहर 01.24 बजे तक रहेगा

PC:AI Generated

रक्षाबंधन पर भाई को काले रंग की राखी न बांधें. यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से राखी का धागा तीन रंगों लाल, पीला और सफेद से बना होना चाहिए.

PC: AI Generated