8 या 9 अगस्त कब है रक्षाबंधन? यहां जानें सही तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

01 Aug 2025

Photo: Ai Generated

भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं.

Photo: Pixabay

हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन की तिथि को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है. खासकर भद्रा को लेकर दुविधा बनी हुई है. 

Photo: Ai Generated

ऐसे में आइए रक्षाबंधन की सही तारीख से लेकर भद्रा काल के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं.

Photo: Getty Images

सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त को दोपहर 02:12 मिनट पर शुरू होगी और 09 अगस्त को दोपहर 01:24 मिनट पर समाप्त होगी.  उदया तिथि के अनुसार, 9 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा.

कब है रक्षा बंधन?

Photo: Getty Images

भद्रा काल की बात करें, तो यह 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त की सुबह 1:52 बजे तक रहेगा. इसलिए इस वर्ष राखी बांधने पर भद्रा का कोई असर नहीं पड़ेगा.

कब से कब तक रहेगी भद्रा?

Photo: Getty Images

हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ समय 9 अगस्त की सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Photo: Pixabay

हालांकि इस बीच राहु काल भी पड़ेगा, जिसमें राखी बांधना वर्जित माना गया है. इस दिन सुबह 09.07 बजे से सुबह 10.47 बजे तक राहुकाल रहने वाला है.

इस मुहूर्त में बिना किसी विघ्न के भाई को राखी बांधना शुभ रहेगा और पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी.

Photo: Getty Images