भाई या बहन ना हों तो कैसे मनाएं रक्षाबंधन? जानें किन्हें बांध सकते हैं रक्षा सूत्र

8 Aug 2025

Photo: AI Generated

भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही खास और पवित्र माना जाता है. इसी रिश्ते को मजबूत करने के लिए हर साल राखी का त्योहार मनाया जाता है. ये त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

Photo: AI Generated

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025, शनिवार यानी कल मनाया जाएगा. जो कि हिंदू धर्म में बहुत ही विशेष माना जाता है.

Photo: AI Generated

इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन लेती हैं और भाई बहन के रिश्ते को और भी गहरा बनाती हैं.

Photo: Pixabay

लेकिन सवाल उठता है कि जिनके भाई या बहन नहीं हैं, वो लोग राखी का त्योहार कैसे मनाएं? तो हम बताते हैं इसके कुछ आसान और मन को खुश करने वाले तरीके.

Photo: Getty Image

अगर आपका कोई भाई नहीं है, तो आप भगवान कृष्ण को राखी बांध सकती हैं. जैसा कि कहा जाता है, भगवान कृष्ण और द्रौपदी के बीच भी एक खास राखी का रिश्ता था. 

Photo: AI Generated

रक्षाबंधन के दिन आप भगवान कृष्ण की पूजा करें, उनसे आशीर्वाद लें और अपनी जिंदगी में खुशहाली की कामना करें.

Photo: AI Generated

वहीं, अगर लड़के बहन नहीं है तो वह माता लक्ष्मी को बहन समान मानकर उनसे राखी बंधवा सकते हैं. राखी बांधने के बाद मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करें और घर में सुख-शांति की कामना करें.

Photo: AI Generated

फिर, आप माता लक्ष्मी को भेंट स्वरूप उनकी कुछ पंसदीदा भेंट, जैसे चूड़ी, बिंदी, या साड़ी आदि भी चढ़ा सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

Photo: AI Generated