9 august 2025
PC: AI Generated
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल मनाया जाने वाला ये त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित है.
PC: AI Generated
इस खास दिन राखी बांधने की दिशा, विधि और शुभ मुहूर्त का ध्यान तो सभी रखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राखी उतारने के भी खास नियम और शुभ तिथियां होती हैं.
PC: AI Generated
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी कम से कम 7 दिन तक कलाई पर बंधी रहनी चाहिए. या आप ज्यादा से ज्यादा एक महीने तक इसे कलाई पर रख सकते हैं.
PC: AI Generated
वहीं, राखी को बहुत लंबे समय तक भी नहीं रखना चाहिए. इसे कई सप्ताह या महीनों तक भी कलाई पर बांधे रखना अच्छा नहीं माना जाता है.
PC: AI Generated
राखी उतारते समय भी ठीक वैसे ही शुभ मुहूर्त का पालन करना चाहिए, जैसे राखी बांधते वक्त करते हैं, ताकि बहन के प्रेम और भाई की रक्षा के इस व्रत का पूरा फल मिले.
PC: AI Generated
ज्योतिषविदों के अनुसार, रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को आप जन्माष्मटी या भाद्रपद पूर्णिमा तिथि पर उतारें तो अच्छा होगा.
PC: AI Generated
भाद्रपद पूर्णिमा को पवित्र तिथि माना जाता है, इस दिन राखी को उतारकर किसी पवित्र स्थान पर रखना या जल में प्रवाहित करना उचित होता है.
PC: AI Generated
इसके अलावा, गणेश चतुर्थी और कृष्ण जन्माष्टमी भी राखी उतारने के लिए शुभ अवसर माने गए हैं, क्योंकि ये दोनों पर्व सुख, समृद्धि और रक्षा का प्रतीक हैं.
PC: AI Generated