9 Aug 2025
PC; AI Generated
आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में हर शुभ कार्य से पहले मुहूर्त यानी सही समय का विशेष महत्व बताया गया है.
PC: AI Generated
ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसका फल अधिक शुभ और सकारात्मक होता है.
PC: AI Generated
इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05.47 बजे से दोपहर 01.24 बजे तक था. लेकिन अगर व्यस्तता के कारण दिन में राखी ना बांध पाए हों तो चौघड़िया मुहूर्त के अनुसार शाम को राखी बांध सकते हैं.
PC: AI Generated
चौघड़िया मुहूर्त के अनुसार, दोपहर 03.46 बजे से लेकर शाम 05.26 बजे तक अमृत (सर्वोत्तम) मुहूर्त रहेगा.
PC:
फिर शाम 07.06 बजे से रात 08.26 बजे तक लाभ (उन्नति) मुहूर्त रहेगा. यदि आप दिन में व्यस्तता के चलते भाई को राखी नहीं बांध पाई हैं तो इस अबूझ घड़ी में भाई को राखी बांध सकती हैं.
PC: AI Generated
लाभ काल व्यापार, संबंधों और आत्मिक उन्नति के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इस समय राखी बांधने से रिश्तों में और भी मिठास आती है.
PC: AI Generated
कुछ लोग दूसरों की बात सुनकर भ्रमित हो जाते हैं कि संध्याकाल या रात्रिकाल में भाई की कलाई पर राखी नहीं बांंधी जाती है.
PC: AI Generated
यह केवल एक अफवाह है. ज्योतिषविद कहते हैं कि भाई को राखी बांधने के लिए सिर्फ रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त देखा जाता है. आप किसी भी शुभ घड़ी में भाई को राखी बांध सकती हैं.
PC: AI Generated