रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, रिश्तों में आ सकती है खटास

1 Aug 2025

Photo; Pixabay

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना गया है. हर साल यह त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. 

Photo: Ai Generated

इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.

Photo: Ai Generated

राखी बांधते समय कुछ विशेष बातों पर ध्यान न दिया जाए तो यह शुभ पर्व बिगड़ भी सकता है.  ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

Photo: Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, भद्रा काल और राहुकाल में राखी बांधना वर्जित माना गया है. ऐसा करने से भाई-बहन के रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं.

भद्राकाल में न बांधें राखी

Photo: Ai Generated

बहनों को भाई की कलाई पर टूटी हुई या खंडित राखी नहीं बांधनी चाहिए. साथ ही, काले, भूरे या बहुत गहरे रंग की राखियों से भी बचें. 

टूटी राखी से बचें

Photo: Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, बहन को राखी बांधते समय उत्तर दिशा की ओर मुख करना चाहिए. दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके राखी बांधना अशुभ माना जाता है.

उत्तर दिशा की ओर करें मुख

Photo:Ai Generated

रक्षाबंधन के दिन बहन-भाई को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसके बजाय पीले, केसरिया, लाल या हरे रंग के कपड़े पहनें, जो समृद्धि और शुभता के प्रतीक माने जाते हैं.

इस रंग के कपड़े से करें परहेज

Photo: Getty Imges

राखी बांधने से पहले भाई को तिलक लगाने के लिए साबुत अक्षत का ही इस्तेमाल करें. खंडित या टूटे हुए अक्षत अशुभ माने जाते हैं.

न करें टूटे अक्षत का इस्तेमाल

Photo: Getty Images