1 Aug 2025
PC: AI Generated
ग्रहों के सेनापति मंगल ने 28 जुलाई 2025 को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश किया था. इस गोचर के साथ ही मंगल ने शनि के साथ समसप्तक योग का निर्माण किया है.
PC: AI Generated
इस वक्त शनि मीन राशि में हैं और मंगल कन्या राशि में बैठा है. दोनों एक दूसरे के ठीक आमने-सामने 180 डिग्री एंगल पर बैठ गए हैं. इसे समसप्तक योग कहा जाता है.
PC: AI Generated
ज्योतिष के अनुसार, मंगल एक क्रूर ग्रह है और शनि कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसे में दोनों ग्रहों का आमने-सामने होना अशुभ परिणाम दे सकता है.
PC: AI Generated
ऐसे में नौकरीपेशा या व्यापारी वर्ग के लोगों के काम में रुकावट आ सकती है. करियर में लापरवाही किसी बड़े नुकसान या मुश्किल का कारण बन सकती है.
PC: AI Generated
धन हानि या आर्थिक पक्ष में गिरावट की संभावना रहेगी. बेवजह खर्च बढ़ सकते हैं. बैंक-बैलेंस बिगड़ सकता है.
PC: Getty Images
व्यवहार में चिड़चिड़ापन बढ़ने से दांपत्य जीवन और अन्य व्यक्तिगत संबंधों में कलह या मतभेद बढ़ सकते हैं. घर-परिवार में अनबन रहेंगी.
PC: AI Generated
शनि-मंगल की यह स्थिति मेष, मिथुन और कर्क राशि वालों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.
तीनों राशियों में करियर-कारोबार के मोर्चे पर नुकसान हो सकता है. धन हानि, पारिवारिक अशांति और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. धोखे की आशंका रहेगी.
PC: Pixabay