8 या 9 अगस्त, कब है रक्षाबंधन? जानें राखी बांधने का सही टाइम और नियम

30 July 2025

Photo: Aajtak

रक्षाबंधन का पावन पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

Photo: Getty Images

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी या रक्षासूत्र बांधती हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहन को वचन देता है कि वो हमेशा उसकी रक्षा करेगा.

Photo: AI Generated

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के पावन पर्व में भद्रा का बहुत ध्यान दिया जाता है. क्योंकि, भद्रा में राखी नहीं बांधनी चाहिए.

इस बार रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2:12 मिनट पर शुरू होगी और पूर्णिमा तिथि का समापन 9 अगस्त को दोपहर 1:24 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, रक्षाबंधन 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा.

Photo: Getty Images

9 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक का रहेगा. जो 7 घंटे 37 मिनट का मुहूर्त है.

राखी बांधने का ये रहेगा मुहूर्त

Photo: AI Generated

इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र और धनिष्ठा नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जो इस पर्व के लिए बहुत मंगलकारी शुभ माने जा रहे हैं. 

राखी बांधने के शुभ योग

Photo: AI Generated

सर्वार्थ सिद्धि योग इस दिन सुबह 5:47 मिनट से लेकर दोपहर 2:23 मिनट तक रहेगा. इस बीच भी राखी बांधी जा सकती है.

Photo: Getty Image

साथ ही, इस बार राखी बांधने के लिए कुछ शुभ मुहूर्त भी मिलेंगे. जिसमें विजय मुहूर्त, गोधूली मुहूर्त, सायाह्न संध्या मुहूर्त और अमृत काल है. 

राखी बांधने के अबूझ मुहूर्त

Photo: Pixabay

भाई को राखी हमेशा उत्तर दिशा में मुख करके ही बांधनी चाहिए. इसके अलावा राखी में तीन गांठे होनी चाहिए. सबसे खास नियम की रक्षासूत्र काले रंग का नहीं होना चाहिए.

राखी के नियम

Photo: Getty Image