रक्षाबंधन की सुबह करीब डेढ़ घंटे का राहुकाल, जानें क्या है भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

7 Aug 2025

PC: AI Generated

भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ये वो दिन है, जब बहनें अपने भाई के माथे पर टीका और हाथ में राखी बांधकर उसके लिए मंगलकामनाएं करती हैं.

PC: AI Generated

इस साल राखी पर भद्रा का साया तो नहीं है, लेकिन राहु की काली छाया जरूर पड़ने वाली है. रक्षाबंधन की सुबह राहुकाल लगने वाला है.

PC: AI Generated

ज्योतिषविदों के अनुसार, राहुकाल में भाई की कलाई पर राखी बांधना वर्जित माना गया है. इस अशुभ घड़ी में भूलकर भी भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए.

PC: AI Generated

हिंदू पंचांग के अनुसार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राहु काल सुबह 09 बजकर 07 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक रहने वाला है. यानी राहु काल की काली छाया करीब 1 घंटा 40 मिनट रहेगी.

कितने बजे लगेगा राहु काल?

PC: AI Generated

ज्योतिषविदों की सलाह है कि रक्षाबंधन पर राहु काल लगने से पहले या बाद में ही भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधें. अन्यथा यह शुभ कार्य फलदायी नहीं माना जाएगा.

PC: AI Generated

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यानी करीब साढ़े 7 घंटे का शुभ मुहूर्त है.

क्या है राखी बांधने का मुहूर्त?

PC: AI Generated

रक्षाबंधन पर स्नानादि के बाद अपने ईष्टदेव को याद करते हुए पूजा की थाली तैयार करें. फिर भाई को पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठाएं.

कैसे मनाएं रक्षाबंधन?

PC: Pixabay

इसके बाद भाई के माथे पर रोली, अक्षत का तिलक लगाएं. उसकी कलाई पर राखी बांधें और मिठाई खिलाएं. फिर भाई की आरती उतारें और उसके लिए मंगलकामनाओं की प्रार्थना करें.

PC: Getty Images