रात में राखी बांधनी चाहिए या नहीं? जानें क्या कहते हैं रक्षाबंधन के नियम

7 Aug 2025

PC: AI Generated

सावन पूर्णिमा पर हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा.

PC: AI Generated

खास बात ये है कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगी. राखी बांधने का मुहू्र्त भी काफी देर रहेगा. बहनें सुबह से लेकर दोपहर तक भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.

PC: AI Generated

आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि सूर्योदय के बाद या रात के समय भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए. लेकिन क्या ये वाकई कोई मान्यता है या फिर भ्रम?

PC: AI Generated

ज्योतिषविदों की मानें तो रक्षाबंधन के पर्व का सुबह, दोपहर या फिर रात्रि पहर से कोई संबंध नहीं होता है. राखी बांधने के लिए केवल दो बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

क्या रात में बांध सकते हैं राखी?

PC: AI Generated

पहली- बहन जिस समय भाई को राखी बांध रही है, उस वक्त कहीं भद्रा का साया तो नहीं है. भद्रा काल में भाई की कलाई पर राखी बांधना वर्जित माना गया है.

PC: AI Generated

दूसरी- रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई को राखी बांधना उचित होता है. शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से भाई का भाग्योदय होता है और बहन की हर मनोकामना पूरी हो जाती है.

PC: Pixabay

चूंकि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहने वाला है. इसलिए राखी बांधने के लिए बहनों को काफी समय मिलने वाला है.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है?

PC: AI Generated

9 अगस्त को रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05.47 बजे से लेकर दोपहर 01.24 बजे तक है. यानी राखी बांधने के लिए बहनों को करीब साढ़े 7 घंटे का समय मिलेगा.

PC: Unsplash