7 Aug 2025
PC: AI Generated
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम औऱ स्नेह से जुड़ा पर्व है, जो कि इस बार 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जा रहा है.
PC: AI Generated
इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं.
PC: AI Generated
ज्योतिषविद कहते हैं कि रक्षाबंधन के लिए घर मे कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं.
PC: AI Generated
वास्तु शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते समय भाई को उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं बैठना चाहिए.
PC: AI Generated
इस दिशा में बैठकर राखी बंधवाना अपशकुन माना जाता है. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके राखी बंधवाना शुभ होता है.
PC: AI Generated
कभी भी टूटी-फूटी या अशुभ प्रतीकों वाली राखी न खरीदें या न बांधें. रेशमी धागे, मौली या शुभ चिह्नों वाली राखी शुभ मानी जाती है.
PC: AI Generated
रक्षाबंधन पर बहनों को कुछ चीजें देने से नकारात्मक प्रभाव का संचार हो सकता है. नुकीली या धारदार वस्तुएं तोहफे में न दें. काले रंग के कपड़े, रुमाल या जूते-चप्पल भी गिफ्ट में न दें.
PC: AI Generated
इस शुभ दिन पर मांसाहारी भोजन, शराब, और लहसुन-प्याज से परहेज करना चाहिए. यह दिन सात्विकता और शुद्धता का प्रतीक है, इसलिए हल्का, पवित्र और घर का बना भोजन ग्रहण करें.
PC: AI Generated