2 July 2025
Aajtak.in
हर साल सावन शुक्ल पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.
Getty Images
इस साल रक्षाबंधन की तिथि को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 8 तो कोई 9 अगस्त को रक्षाबंधन बता रहा है. आइए सही तिथि और राखी बांधने की मुहूर्त जानते हैं.
Getty Images
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार सावन पूर्णिमा की तिथि 8 अगस्त को दोपहर 02.12 बजे से लेकर 9 अगस्त को दोपहर 01.24 बजे तक रहेगी.
Getty Images
ऐसे में उदिया तिथि के आधार पर रक्षाबंधन का पावन पर्व 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा. इसी दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी.
9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.
Getty Images
यानी भाई को राखी बांधने के लिए लगभग 7 घंटे 49 मिनट का शुभ मुहूर्त रहने वाला है. इस दौरान आप किसी भी वक्त राखी बांध सकती हैं.
Getty Images
इस दिन दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:53 बजे तक अभिजीत मुहूर्त दोपहर रहेगा. राखी बांधने के लिए यह घड़ी सबसे उत्तम रहेगी.
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी नहीं रहेगा. 9 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही भद्रा समाप्त हो जाएगी.