क्या इस बार 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

2 Aug 2025

PC: Pexels

हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन की तारीख को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 8 अगस्त तो कोई 9 अगस्त को रक्षाबंधन बता रहा है.

PC: Pexels

आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है. साथ ही जानेंगे कि इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है.

PC: Pexels

इस साल सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 02.12 बजे से 9 अगस्त को दोपहर 01.24 बजे तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते राखी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा.

कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन?

PC: Pexels

इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. भद्रा 8 अगस्त दोपहर 02.12 बजे से 9 अगस्त की रात 01.52 बजे तक रहेगी. यानी राखी से पहले ही भद्रा का साया टल जाएगा.

भद्रा लगेगी या नहीं?

इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

राखी बांधने का मुहूर्त

PC: Pexels

यानी बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए करीब साढ़े 7 घंटे का समय मिलने वाला है.

PC: AI Generated

इस दिन स्नानादि के बाद भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगाएं. इसके बाद भाई को राखी बांधें और उसे मिठाई खिलाएं. इसके बाद भाई की आरती उतारें.

कैसे मनाएं रक्षाबंधन?

PC: Getty Images

फिर भाई अपनी बहन को सामर्थ्य के अनुसार कोई तोहफा दे और आजीवन उसकी रक्षा का वचन दे.

PC: Pexels