7 Aug 2025
PC: AI Generated
इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 9 अगस्त (शनिवार) को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनके लिए मंगलकामनाएं करती हैं.
PC: AI Generated
हिंदू धर्म में किसी भी अनुष्ठान या शुभ कार्य को करने से पहले मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. रक्षाबंधन पर भी यह नियम समान रूप से लागू होता है.
PC: AI Generated
राखी बांधने का भी शुभ मुहूर्त होता है. इस बार रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 05.47 बजे से दोपहर 01.24 बजे तक है.
PC: AI Generated
ऐसे में बहनें सुबह से दोपहर तक की भाई को राखी बांध सकती हैं. लेकिन हिंदू पंचांग में एक चौघड़िया मुहूर्त भी होता है. इस श्रेष्ठ मुहूर्त में भी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा जा सकता है.
PC: Unlplash
शुभ (उत्तम) मुहूर्त: सुबह 07.27 बजे से सुबह 09.07 बजे तक रहेगा. दिन की शुरुआत में यह समय अत्यंत शुभ माना गया है. इस समय राखी बांधना लाभकारी रहेगा.
PC: AI Generated
लाभ (उन्नति) मुहूर्त: दोपहर 02.06 बजे से दोपहर 03.46 बजे तक रहेगा. यह काल व्यवसाय, रिश्तों और आत्मिक विकास के लिए उत्तम घड़ी है.
PC: AI Generated
अमृत (सर्वोत्तम) मुहूर्त: दोपहर 03.46 बजे से शाम 05.26 बजे तक रहेगा. अमृत काल को दिन का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त माना गया है. यदि संभव हो तो इसी समय राखी बांधें.
PC: AI Generated
लाभ (उन्नति): शाम 07.06 बजे से रात 08.26 बजे तक रहेगा. यदि आप दिन के दौरान व्यस्त रहें, तो यह शाम का समय भी राखी बांधने के लिए उत्तम रहेगा.
PC: Pixabay
रक्षा बंधन के दिन राहुकाल सुबह 09:07 बजे से 10:47 बजे तक रहेगा. इस दौरान किसी भी शुभ कार्य को करने से बचना चाहिए, विशेष रूप से राखी बांधने से बचना चाहिए.
PC: AI Generated