रक्षाबंधन पर बहन करें ये उपाय, कभी पैसों से तंगहाल नहीं रहेंगे भाई

रक्षाबंधन पर बहन करें ये उपाय, कभी पैसों से तंगहाल नहीं रहेंगे भाई

रक्षाबंधन पर इस बार भद्र का साया रहेगा, जिस वजह से त्योहार दो दिन यानी 30, 31 अगस्त मनाया जाएगा. 

रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

ज्योतिष शास्त्र में रक्षाबंधन के दिन एक ऐसा उपाय भी बताया गया है, जिसे करने से राखी बंधवाने वाला भाई कभी तंगहाल नहीं रखेगा.

ज्योतिष विद्या के अनुसार, इस उपाय से घर की गरीबी तो दूर होगी ही, काम-कारोबार से खूब दौलत आएगी.

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को एक गुलाबी रंग का कपड़ा दें. 

उस कपड़े में अक्षत, सुपारी और चांदी का सिक्का होना चाहिए. भाई इस कपड़े को बहन से लेकर बांध दे.

कपड़ा बांधने के बद भाई उसे अपनी तिजोरी में रख ले. ऐसा करने से कभी घर में पैसों की तंगी नहीं आएगी.

वहीं जीवन में आ रहे दुखों को दूर करना चाहते हैं तो रक्षाबंधन के दिन सुबह के समय हनुमान जी के मंदिर जाएं. 

मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करें, पूजा और हनुमान चालिसा का पाठ करें, सब दुख दूर हो जाएंगे.