हो चुकी है राहु-शुक्र की महायुति, अगले 30 दिन इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात

19 apr 2025

aajtak.in

शुक्र मीन राशि में आ चुके हैं और राहु पहले से ही मीन राशि में विराजमान हैं. जिसके कारण 18 अप्रैल यानी की राहु-शुक्र की युति हो चुकी है.

राहु-शुक्र की युति मीन राशि में 18 मई तक बनी रहेगी. ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों का मिलन बहुत ही शुभ लाभ देता है.

साथ ही, इस दोनों की युति से कुछ राशियों को अगले 30 दिनों तक बंपर लाभ होने जा रहा है. 

राहु-शुक्र की युति से वृषभ वालों के अच्छे दिनों शुरू होंगे. नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही नया निवेश भी लाभ देगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. 

वृषभ

राहु-शुक्र की युति से मिथुन वालों के सुखमय दिनों की शुरुआत होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. जीवन में खुशहाली का आगमन होगा. धन दौलत आएगी. 

मिथुन

राहु-शुक्र की युति से कन्या वालों के आय के नए मार्ग खुलेंगे. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. परिवार के साथ भी अच्छा समय बिताएंगे. 

कन्या

राहु-शुक्र की युति से कुंभ वालों के लिए शुभ है. कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं.

कुंभ

कुंभ वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. साथ ही, मानसिक चिंताएं भी समाप्त होंगी.