image

18 साल बाद बनी राहु शुक्र की बेहद शुभ युति, इन राशियों को होगा लाभ

AT SVG latest 1

30 JAN 2025

aajtak.in

gettyimages 460712793 612x612 4ITG 1738205519884

ज्योतिष शास्त्र में सभी गोचर बहुत ही खास माने जाते हैं. साथ ही उन ग्रहों से युति का भी निर्माण होता है.

image

दरअसल, 28 जनवरी को शुक्र में मीन राशि में प्रवेश किया था जहां पहले से ही राहु विराजमान हैं.

image

राहु शुक्र की युति कुछ राशियों के लिए बहुत ही खास मानी जा रही है जिससे उनको लाभ भी होगा.

mithun

आर्थिक यात्रा का संयोग बन रहा है. नौकरी के बदलाव से लाभ हो सकता है. दोस्तों के साथ रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

मिथुन

Money hd 24ITG 1737369045993

मिथुन वालों की सेहत अच्छी रहेगी. परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

kark

कर्क राशि वालों को पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. विदेश यात्रा के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. करियर को ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

कर्क

meen

मीन राशि वाले धन लाभ कमाने और बचत करने में सक्षम रहेंगे. भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. आप अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम रहेंगे.

मीन

g7534b61a2 1738205675

मीन वालों के रिश्तों में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी.