1 May 2025
Aajtak.in
साल का पांचवां महीना मई शुरू हो चुका है. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह महीना ग्रहों की चाल के लिहाज से बहुत खास रहने वाला है.
Getty Images
मई के महीने में कुल मिलाकर 6 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण गोचर देवगुरु बृहस्पति और राहु-केतु का रहने वाला है.
आइए आपको ज्योतिष गणना के अनुसार, बताते हैं कि इस महीने कब-कब ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है.
ग्रहों का राजकुमार बुध 7 मई को को मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. इसके बाद बुध 18 मई को मेष राशि में अस्त भी होंगे.
अस्त अवस्था में ही बुध 23 मई को शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह मई के महीने में बुध की दो बार चाल बदलेगी.
ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह गोचर कई राशियों को लाभ देगा तो कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाएगा.
सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति 14 मई को मिथुन राशि में प्रवेश करने वाला है. मिथुन राशि में जाते ही गुरु अतिचारी हो जाएंगे. जो कि अच्छा नहीं माना जा रहा है.
हालांकि देवगुरु बृहस्पति के गोचर करने से मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है.
18 मई को पापी और छाया ग्रह राहु मीन राशि से कुंभ राशि में गोचर करेगा. जबकि केतु सिंह राशि में चला जाएगा.
महीने की अंतिम तिथि यानी 31 मई को शुक्र मेष राशि में गोचर करेंगे. इससे चार राशियों मिथुन, कर्क, सिंह और कुंभ को खूब लाभ मिलेगा.