rahu ketu gochar 2023 2

30 अक्टूबर को राहु-केतु का गोचर, इन 4 राशियों पर 1 साल बरसती रहेगी धन-दौलत

AT SVG latest 1

16 OCT 2023

साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के बाद 30 अक्टूबर को राहु-केतु का राशि परिवर्तन होगा. इस दिन राहु मीन तो केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे.

image

30 अक्टूबर को राहु-केतु का गोचर होने वाला है. इस दिन राहु मीन तो केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.

Rahu The Story Behind This Feared Planet Of Astrology InstaAstro

ज्योतिष में राहु-केतु के गोचर को खास माना गया है. ज्योतिषियों के अनुसार, राहु-केतु का गोचर 4 राशियों को 1 वर्ष के लिए भाग्यशाली बनाने वाला है.

mesh

मेष- आपके जीवन में चल रहीं सारी दिक्कतें दूर होने वाली हैं. धन, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे.

successfull

आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे. रुका हुआ पैसा कहीं से वापस मिलेगा.

kark

कर्क- कर्क राशि के लोग तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेंगे. धन की स्थिति में सुधार होगा. अच्छी नौकरी का भी ऑफर मिल सकता है.

money 33

कन्या- आपका जीवन सुख-समृद्धि से भरने वाला है. नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनेंगे और आय वृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं.

kanya

साथ ही, ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उच्च अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे. अन्य स्रोत से आय बढ़ सकती है.

money 2724241 1280 1

मीन- निवेश करने के लिहाज से अगला एक वर्ष बहुत शुभ रहेगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. पुराने लोगों से मुक्ति मिलेगी.