18 मई को होने जा रहा है रा्हु का गोचर, इन 5 राशियों के जीवन में मचेगी उथल-पुथल

13 apr 2025

aajtak.in

18 मई को राहु मीन से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. और राहु इस राशि से निकलकर 5 राशियों के जीवन में भी उथल-पुथल मचाएगा.

ज्योतिष में राहु को शनि के बाद सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है.

साथ ही राहु के प्रभावों की तुलना भी शनि के प्रभावों से की जाती है. राहु एक राशि में डेढ़ वर्ष तक रहते हैं, इसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं. 

तो आइए जानते हैं कि राहु के कुंभ राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को नुकसान होने वाला है.

आपके पारिवारिक जीवन और पेशेवर जीवन में उथल-पुथल रहने की आशंका है. इस समय में आप अपनी नौकरी और धन गंवाने को लेकर असुरक्षा महसूस कर सकते हैं. आपकी वाणी कठोर और कटु हो सकती है.

सिंह

इस दौरान आप खुद को खोया हुआ और भ्रमित महसूस कर सकते हैं. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस बीच आपको कोई घाटा भी सहना पड़े.

कन्या

इस दौरान आप खुद को खोया हुआ और भ्रमित महसूस कर सकते हैं. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस बीच आपको कोई घाटा भी सहना पड़े.

कन्या

नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी न बदलें. सेहत का ख्याल रखना होगा. साथ ही, किसी से बेकार में न उलझें.

तुला

आपको भटकाव और भ्रम का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस दौरान आपको अपने वरिष्ठ कर्मचारियों से, उच्च अधिकारी और अपने पिता से किसी प्रकार का टकराव भी हो सकता है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

धनु

मकर वालों के वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है. बड़े निर्णय लेने से किसी की सलाह ले लें. नौकरी न बदलें वरना नुकसान हो सकता है. 

मकर