15 May 2024
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में राहु को ग्रह को मायावी और पापी ग्रह की उपाधि दी गई है. राहु ग्रह एक राशि में करीब 18 मई तक संचरण करते हैं.
Getty Images
राहु का गोचर व्यक्ति की सोच, निर्णय लेने की क्षमता और जीवन की दिशा पर गहरा प्रभाव डालता है. यही कारण है कि जब राहु राशि बदलता है, तो इसका असर हर राशि पर अलग-अलग तरीके से दिखाई देता है.
पिछले करीब 18 महीने से राहु देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में विराजमान है और 18 मई 2025 को राहु शनि की कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
शास्त्रों के मुताबिक, कुंभ राशि में राहु 5 दिसंबर 2026 तक रहने वाले हैं. ऐसे में राहु के गोचर से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं.
आइए जानते हैं किन राशियों को इस राहु गोचर के दौरान धन लाभ और कारोबार में तरक्की मिल सकती है.
राहु का राशि परिवर्तन वृष राशि के जातकों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. कारोबार में उन्नति मिलेगी और बेरोजगार को नौकरी मिल सकती है. आपकी आर्थिक योजनाएं सफल होंगी.
राहु का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. करियर में सफलता हासिल होगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. देश-विदेश की यात्रा संभव है.
धनु राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर सकारात्मक साबित होगा. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.