18 मई को राहु का राशि परिवर्तन, बढ़ने वाली है कुंभ राशि वालों की मुश्किल

07 May 2025

aajtak.in

18 मई को कुंभ राशि में राहु का प्रवेश होने वाला है, जिससे इस राशि के जातकों के अगले 18 महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक, कुंभ राशि में राहु के प्रवेश से इस राशि के जातकों के करियर और रिलेशनशिप में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

राहु का कुंभ में प्रवेश होने से इस राशि के लोगों में मल्टीटास्किंग की क्षमता बढ़ेगी. ये लोग एक ही समय पर कई काम करने में सक्षम होंगे. 

कार्य कुशलता में निखार

हालांकि, राहु के प्रवेश से कुंभ राशि के जातकों का मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इस दौरान वे पहले से ज्यादा स्ट्रेस महसूस करेंगे. 

मानसिक तनाव

कुंभ राशि में राहु के आने से इन जातकों के गृहस्थ जीवन में भी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. 

दांपत्य जीवन में खटास

पार्टनर के साथ आपकी किसी बात पर अनबन हो सकती है. दांपत्य जीवन में खटास आने के दुर्योग बनेंगे.

इसके अलावा व्यवसाय से जुड़े लोग धन के लेनदेन में सावधानी रखें और उन्नति के लिए नए रास्तों की तलाश करें. 

लेन-देन में सावधानी

कुंभ राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वो धन का निवेश सोच-समझकर करें. पैसों के मामले में लोगों से रिश्ते खराब हो सकते हैं.