23 Sep 2024
AajTak.In
राहु इस वक्त उत्तर भाद्रपद के तृतीय पद में बैठे हुए हैं. उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि हैं. परम मित्र के नक्षत्र में आने से राहु की शक्ति कई गुना बढ़ गई है.
राहु 2 दिसंबर तक यहां रहेगा और फिर उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के ही दूसरे पद में प्रवेश कर जाएगा. लेकिन तब तक राहु 3 राशियों को खूब लाभ देगा.
तुला- करियर में उन्नति के योग बनते रहेंगे. नौकरीपेशा जातक भी तरक्की करेंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
कर्ज में डूबे हुए लोगों को राहत मिल सकती है. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. दांपत्य जीवन में मिठास आएगी. पति-पत्नी रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे.
मकर- आपको कहीं रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लंबित कार्य तेजी से पूरे होंगे. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है.
व्यापार करने वालों को खूब मुनाफा होगा. आपको हर क्षेत्र में प्रगति मिलने की संभावना है. आपके साहस और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.
कुंभ- आपके आठवें भाव पर राहु की दृष्टि रहेगी, जिससे आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. साथ ही, आपको सभी प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त होंगे.
निवेश करने के लिए समय शुभ है. इसलिए आप जमीन या किसी प्रॉपर्टी में पैसा निवेश कर सकते हैं. छात्रों की एकाग्रता बढ़ने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.