पुत्रदा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, धनधान्य का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

30 July 2025

Photo: Ai Generated

सावन का पवित्र महीना चल रहा है. श्रावण मास में पड़ने वाले हर व्रत-त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

Photo: Ai Generated

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष यह व्रत 5 अगस्त 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा. 

Photo: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, जो जातक इस एकादशी पर श्री हरि का विधिपूर्वक पूजन व व्रत करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में खुशहाली दस्तक देती है.

Photo: Ai Generated

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए तुलसी से जुड़ी कुछ विशेष उपाय अत्यंत फलदायी माने जाते हैं. इन्हें करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 

Photo: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर लाल धागा बांधना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

श्री हरि होंगे प्रसन्न

Photo: Ai Generated

इस दिन स्नान आदि के बाद श्री हरि और माता लक्ष्मी का पूजन करें. साथ ही गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाएं और भगवान विष्णु का अभिषेक करें. 

खत्म होगी आर्थिक तंगी

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि यह उपाय करने से जातक आर्थिक समस्याओं से दूर रहता है और उसके जीवन में समृद्धि का द्वार खुलता है. 

Photo: Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी का पौधा दान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है. माना जाता है कि इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है.

दान करें तुलसी का पौधा

Photo: Ai Generated