घर के मंदिर में जरूर रखें ये 4 चीजें, आएगी बेशुमार धन दौलत

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का हर स्थान खास माना जाता है और सबसे खास स्थान पूजा घर माना जाता है. 

वास्तु के अनुसार, घर का मंदिर अगर सही दिशा में बना हुआ है तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जितना महत्वपूर्ण घर का मंदिर है उतनी ही खास मंदिर में रखी वस्तुएं भी होती हैं. 

ज्योतिषियों के मुताबिक, घर के मंदिर में कुछ ऐसी चीजें हमेशा रखनी चाहिए जिससे व्यक्ति के जीवन और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.

गंगाजल सबसे पवित्र माना जाता है. घर के मंदिर गंगाजल हमेशा होना चाहिए और नित्यरूप से इसका छिड़काव भी होना चाहिए. 

गंगाजल

घर के मंदिर में शंख जरूर होना चाहिए और पूजा के बाद शंख हमेशा बजाना चाहिए, इससे शांति मिलेगी. 

शंख

कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा पनपता है, उस घर में तरक्की आती है. लेकिन, पूजा घर के मध्य में शालिग्राम का होना बेहद शुभ माना जाता है. 

तुलसी का पौधा

मोर पंख भगवान कृष्ण को अतिप्रिय है और श्रीकृष्ण मोरपंख में हमेशा निवास करते हैं इसलिए पूजा घर में मोरपंख हमेशा होना चाहिए. 

मोर पंख