'करीबियों ने ही मेरा शोषण किया...', लड़की ने प्रेमानंद महाराज को बताई आपबीती, पूछा ये सवाल

11 Feb 2025

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास कई लोग अपनी समस्याओं और सवालों का जवाब जानने के लिए पहुंचते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में एक लड़की भी उनके पास पहुंची जिसमें उसने प्रेमानंद महाराज से अपने जीवन की सबसे बड़ी समस्या का हल पूछा. 

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'मैं वर्तमान में आईएएस की तैयारी कर रही हूं. मन स्थिर नहीं है किसी काम में चित नहीं लगता है. इसका कारण है, बचपन में मेरे साथ मेरे करीबी संबंधियों ने कई वर्ष तक शोषण किया. फिर कुछ करीबी महिलाओं ने गलत चीजें सिखाईं. जिनका प्रभाव आज तक मेरे जीवन में पड़ रहा है.'  

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'पीछे की बातें छोड़ो बच्.चा जो हो गया उसको लात मारो. बुरा सपना मान कर के छोड़ दो.' 

Credit: Instagram

'अब आज से अपना नया जीवन चलाओ. जो वर्तमान को संभालता है, उसका भविष्य उज्ज्वल होता है. सब बातें पीछे की छोड़ो और प्रसन्न मुद्रा में रहो.'

Credit: Instagram

'देखो आप कितनी परेशान हो. आपके चेहरा दिखने से लगता है कि आप बहुत ही ओवर थिंकिंग करते हो. आपको और कोई नष्ट नहीं कर रहा, इस समय आपका चिंतन नष्ट कर रहा है, उसको संभालो.' 

Credit: Instagram

'भगवान का चिंतन करो. अगर आगे होना होता तो दूसरा सिद्धांत बताते पीछे छोड़ो. अब प्रसन्न हो जाओ. आज से नया जीवन चालू करो और जब पीछे का चिंतन आवे तो काट दो राधा-राधा-राधा-राधा-राधा-राधा नाम से.'

Credit: Instagram

'उसको सुनो मत तो मन शांत होने लगेगा. मन प्रसन्न होने और 2-3 किलोमीटर रफ्तार से चलो सुबह-सुबह. शुद्ध हवा लो. थोड़ा प्राणायाम करो. पवित्र भोजन करो. मनुष्य जीवन कैसे निपटा रहेगा. बढ़ा बढ़िया जीवन हो जाएगा. वरना बच्चा कूड़ा जीवन हो जाएगा.' 

Credit: Instagram

'पहले ये सब व्यर्थ का टेंशन छोड़ो तुम होना होगा विवाह हो जाएगा. नहीं होना होगा, नहीं होगा. पचासों बच्चियां भजन कर रही हैं. ब्रह्मचारी रह कर. आप शांति से भजन करो बुद्धि को अपने ठीक करो.'

Credit: Instagram