'मुझे लाखों सुंदर स्त्रियां चाहिए', व्यक्ति के इस सवाल पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज

10 July 2023

AajTak.In

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता देश-दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स उनके प्रवचन सुनते हैं.

प्रेमानंद महाराज के अनुयायी उनके सामने कई बार ऐसे सवाल भी रख देते हैं जो बेहद अजीब होते हैं. 

इसका स्पष्ट उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया है. इसमें एक अनुयायी ने प्रेमानंद महाराज से बड़ी चंचलता के साथ एक सवाल पूछा.

व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'मैं हर रोज भगवान के नाम का सवा घंटा जाप करता हूं. नियमित आपका सत्संग भी सुनता हूं.'

'इस उद्देश्य से कि मेरा दिव्य और शाश्वत लोक में चक्रवर्ती सम्राट जैसा जीवन होगा. और मेरी हजारों-लाखों सुंदर रानियां होंगी. क्या भगवान नाम जप से ये संभव है?'

यह सवाल सुनते ही प्रेमानंद महाराज जोर से हंस पड़े. फिर उन्होंने अपने अनुयायी से कहा, 'कोई बात नहीं! धन्यवाद, आप कम से कम मेरे प्रभु से तो जुड़े.'

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'आपको धन्यवाद इसलिए दिया कि भोग, विलासिता प्रभु से मांग रहे हो. प्रशंसनीय विषय यह है कि भगवान से जुड़े हो.'

'और निंदनीय विषय ये है कि माया की मांग है. भगवान ये पूरा करना चाहेंगे तो उनके लिए कौन सी बड़ी बात है. ब्रह्मांड की अनंत सुंदरियों का सृजन भी तो उन्होंने ही किया है.'

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने मजाकिया अंदाज में अनुयायी से पूछा, 'वैसे तुम्हारी कितनी सुंदर स्त्रियां पाने की इच्छा है?' तो उसने जवाब दिया, 'हजारों, लाखों कुछ भी चलेगा.'

ये सुनकर तो प्रेमानंद महाराज जोर-जोर से ठहाके मारके हंसने लगे. उन्होंने कहा, 'भगवान की विभूतिया हैं. ठीक है! तुम चिंता मत करो. बस भजन बढ़ाओ.'