पैसा बना देता है इंसान को राक्षस, प्रेमानंद महाराज ने क्यों कही ये बात

आपके आस-पास कई ऐसे लोग होंगे, जिनका एकमात्र लक्ष्य जीवन में धन कमाना होता है. फिर चाहे वो धर्म के रास्ते से आए या फिर अधर्म के रास्ते.

Credit: Getty Images

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने ऐसे लोगों के बारे में एक बड़ी ही महत्वपूर्ण बात कही है. आइए इसे ध्यान से समझते हैं.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जिस इंसान का लक्ष्य सिर्फ धन कमाना होता है, वो राक्षस के समान है. उसकी राक्षसी प्रवृत्ति साफ झलक जाती है.

Credit: Getty Images

धन की प्रधानता इंसान को राक्षस बना देती है. इस एक चीज के लिए भाई भाई से बैर कर लेता है. तो ये राक्षस होना नहीं तो फिर क्या है.

Credit: Getty Images

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि संसार में ऐसा कोई इंसान नहीं है, जो कह सके कि धन मिलने के बाद उसे सुख और शांति दोनों मिल गईं.

अधर्म के मार्ग से आने वाला धन कुछ देर के लिए अच्छा तो लगता है, लेकिन ऐसा धन आपके मन की शांति और सुख एकदम छीन लेता है.

Credit: Getty Images

यदि किसी इंसान को पैसों के साथ कमरे में बंद कर दिया जाए तो कुछ घंटों में वह स्वयं स्वीकार कर लेगा कि मुझे भोजन-पानी चाहिए, रुपया नहीं.

Credit: Getty Images

प्रेमानंद जी कहते हैं कि हमें भोग सामग्री मिलती है, इसलिए पैसे का महत्व है. भोग सामग्री से हमें सुख मिलेगा, बस यही भ्रम हमें नष्ट कर रहा है.