आपको कलियुग के अंत तक जीवित रहने का वरदान मिले तो क्या करेंगे? प्रेमानंद महाराज से पूछा तो मिला जवाब

8 Apr 2024

यदि आपको कलियुग के अंत तक जीवित रहने का वरदान मिले, तो प्रेमानंद महाराज क्या करेंगे? खुद बताया

Credit: Instagram

एक से बढ़कर एक सेलेब्स, पॉलीटिशयन और बिजनेसमैन भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज से काफी अच्छा सवाल किया जिसका उन्होंने काफी अच्छा जवाब दिया.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज से शख्स ने पूछा, 'श्रीराम प्रभु जी ने हनुमान जी को चिरकाल तक पृथ्वी पर रहने का वरदान दिया था. उसी प्रकार अगर हमारी श्री जी आपसे कहें कि आप कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहेंगे तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?' 

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'जो हुकूम. ऐसे ही किडनी फेल रखते हुए रखें तो ऐसे ही भीषण कष्ट में रहते हुए भी हम वैसे रहेंगे.' 

Credit: Instagram

'जो हुकूम मालिक का. दास वैसे ही चलेगा. उनके प्रतिकूल थोड़ी चलने वाला है.' 

Credit: Instagram

'जुई-जुई प्यारों करे सोईमुई भावे. यदि आप ऐसे खुश हो. हमें ऐसे राजी रखने में हो, तो हम राजी हैं ऐसे रहने में.'

Credit: Instagram

'पर ये असंभव है. शरीर की एक अवधि होती है. भगवान श्री कृष्ण भी आए तो 125 वर्ष धरा धाम में रहे.'

Credit: Instagram

'तो ऐसे ही शरीर की अवधि 60, 70, 80 वर्ष जितनी है, उतना ही रहेगा. इसके बाद चला जाएगा.'

Credit: Instagram