22 July 2025
PC: AI Generated
प्रेमानंद महाराज जी भारत के प्रसिद्ध संतों में से एक हैं, जो अपनी मधुर वाणी, सरल उदाहरणों और प्रेमपूर्ण भक्ति के लिए जाने जाते हैं.
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
उन्होंने श्रीराम कथा, श्रीमद्भागवत और संतवाणी के माध्यम से करोड़ों लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है.
PC: AI Generated
प्रेमानंद महाराज अक्सर जीवन से जुड़ी जटिल बातों को भी बड़ी ही सरल भाषा में समझाते हैं, जिससे हर आदमी को आध्यात्मिकता का सार सहजता से समझ आ जाता है.
PC: AI Generated
एक बार एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछा कि क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए या नहीं या सिर्फ उनकी भक्ति करनी चाहिए?
PC: AI Generated
इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बेटा, क्या पिता से ऐसे सौदा किया जाता है कि आप हमें 100 रुपए दो. हम तुम्हें 10 रुपये वापस लौटाएंगे?
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
उन्होंने आगे कहा कि पिता से तो बस इतना ही कहा जाता है कि पिताजी, मुझे 100 रुपए की जरूरत है और इतना सुनकर वो पैसे दे देते हैं.
PC: AI Generated
महाराज जी ने समझाया कि ईश्वर से हमारा रिश्ता लेन-देन का नहीं, बल्कि प्रेम और विश्वास का होना चाहिए.
PC: AI Generated
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान से सौदेबाजी नहीं करनी चाहिए. डर या लालच से नहीं बल्कि सरलता, प्रेम, भक्ति और समर्पण से मांगना चाहिए.
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial