आपने कई लोगों को अपने घर के बाहर काले रंग का जूता टांगते देखा होगा. ऐसी मान्यताएं हैं कि घर के सामने काला जूता टांगने से बुरी नजर से बचाव होता है.
ऐसा भी कहते हैं कि घर के सामने जूता टांगने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. लेकिन क्या वाकई में ऐसी मान्यताओं का कोई आधार है.
इस बारे में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने स्पष्ट जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इस विषय पर उनका क्या कहना है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'कुछ लोग बुरी नजर और बलाओं से बचने के लिए घर के बाहर काले रंग का जूता टांग देते हैं. इस जूते को लोग उल्टा टांगते हैं.'
'असल में घर के बाहर जूता टांगना किसी समस्या का हल नहीं है. यदि घर के सामने आप कुछ लगाना ही चाहते हैं तो ईश्वर की प्रतिमा या छवि लगाएं.'
घर के बाहर जूता टांगने के गैर जरूरी उपाय को प्रेमानंद महाराज ने बच्चों की गतिविधि बताया है, जो कि समय की बर्बादी से ज्यादा कुछ नहीं है.
प्रेमानंद महाराज ने यह भी बताया कि दूसरों द्वारा किए गए टोटके से कभी हमारा जीवन प्रभावित नहीं होता है. इसलिए इन सब बातों से कभी न डरें.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'अगर हमारे कर्म अच्छे हैं और ईश्वर के प्रति श्रद्धा सच्ची है तो दुनिया में कोई नकारात्मक ऊर्जा, टोटका हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकती.'