प्रेमानंद महाराज ने बताया, धरती की इन 5 जगहों पर रहता है कलियुग

6 Nov 2024

AajTak.In

वर्तमान काल में इंसान कलियुग में जी रहा है. लेकिन जिन लोगों के पास खुशियां और सुख-संपन्नता के सारे तंत्र है, वो अक्सर पूछते हैं कि कलियुग कहां हैं.

Getty Images

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने इस बात का जवाब दिया है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि धरती पर कलियुग पांच जगहों पर मौजूद है.

प्रेमानंद जी ने बताया कि जहां जुआ, शराब, पाराई स्त्री से संबंध, हिंसा का सेवन और स्वर्ण चोरी होती है, उन जगहों पर कलियुग का वास होता है.

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

जिस दिन इंसान इन चीजों के संपर्क में आता है, कलियुग अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है. इनसे दूर रहने वालों के लिए कहीं कलियुग नहीं है.

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

मान्यताएं हैं कि द्वापर युग में महाभारत के कुछ वर्ष बाद कलियुग धरती पर आया था. तब कृष्ण पृथ्वी छोड़ बैकुंठ चले गए थे. पांडव भी नहीं रहे थे.

धरती पर कैसे आया कलियुग?

कलियुग जब धरती पर आया, तब अर्जुन के पौत्र और अभिमन्यु के बेटे परीक्षित का शासन था. राजा परीक्षित कलियुग को धरती पर नहीं रहने देना चाहते थे.

परीक्षित ने कलियुग को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कलियुग ने मानव रूप लेकर छल से यहां रहने की अनुमति हासिल कर ली.

एक बार कलियुग एक बैल पर अत्याचार कर रहा था. परीक्षित से यह हिंसा बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने कलियुग को मृत्युदंड देने की बात कह दी.

तब कलियुग राजा परीक्षित के पैरों में गिरकर दया की भीख मांगने लगा. परीक्षित ने उसे क्षमा तो कर दिया, लेकिन राज्य की सीमा से बाहर जाने की चेतावनी दे डाली.

तब कलियुग ने कहा कि आपका शासन तो पूरी धरती पर है. फिर मैं कहां जाउंगा. मझे कोई उचित स्थान तो दें जहां मैं रह सकूं.

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

तब परीक्षित ने कहा कि धरती पर जहां जुआ, मदिरापान, परस्त्रीगमन, हिंसा और स्वर्ण चोरी होगी, उन सभी जगहों पर तुम्हारा वास रहेगा.

Getty Images