प्रेमानंद महाराज ने बताया, ये एक काम करने से टल जाता है अकाल मृत्यु का भय

26 June 2025

aajtak.in

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने विचारों और वचनों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. महाराज के पास लोग दूर-दूर से अपने सवाल और समस्याएं लेकर आते हैं.

हाल ही में एक भक्त ने महाराज से प्रश्न किया “अकाल मृत्यु से बचने के लिए क्या करें?”

प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का जवाब देते हुए पांच महत्वपूर्ण उपाय बताए. जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अकाल मृत्यु से बचने के साथ-साथ, जीवन को भी सुखमय बना सकता है.

1. घर से निकलते समय 11 बार " ऊँ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः" मंत्र का जाप करें. 

महाराज कहते हैं कि इससे दुर्घटना की संभावना टल जाती है और व्यक्ति हर प्रकार की अनहोनी से सुरक्षित रहता है.

2. महाराज ने कहा कि अपने दिनचर्या में कम से कम 20 से 30 मिनट ठाकुर जी के सामने बैठकर भजन, कीर्तन या नाम-स्मरण करें. इससे जीवन के हर संकट टलता है.

3. आखिरी उपाय बताते हुए महाराज ने कहा कि वृंदावन की पवित्र रज घर लेकर आओ और रोजाना सिर के बीचोबीच थोड़ी-सी रज लगाएं. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और जीवन मंगलमय हो जाता है.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बस इन 3 बातों को जीवन में अपना लो. फिर देखो सुख और शांति तुम्हारे द्वार पर कैसे दस्तक देती हैं.