8 Aug 2025
PC: AI Generated
रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रक्षा, सम्मान और स्नेह का भी पर्व है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.
PC: AI Generated
भाई और बहन के प्यार भरे इस रिश्ते पर प्रेमानंद महाराज ने भी प्रवचन दिया है. उन्होंने बताया कि एक बहन के प्रति भाई का क्या कर्तव्य होना चाहिए.
PC: AI Generated
प्रेमानंद महाराज ने जो जवाब दिया वो वाकई दिल छू लेने वाला है. प्रेमानंद जी कहते हैं कि भाई का पहला धर्म है कि जब तक बहन का विवाह न हो, वह हर पल उसकी सुरक्षा और मर्यादा की चिंता करे.
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि चाहे बहन घर में हो या बाहर, भाई का व्यवहार बहन की छाया बनने जैसा होना चाहिए, जो हर संकट से पहले उसके सामने खड़ी हो.
PC: AI Generated
उन्होंने यह भी कहा कि भाई का कर्तव्य केवल शारीरिक सुरक्षा तक सीमित नहीं है. बल्कि किशोर अवस्था में बहन को सही मार्ग दिखाना भी भाई की जिम्मेदारी है.
PC: AI Generated
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि बहन को गलत संगति से बचाना और उसे विश्वास से भरपूर वातावरण देना, भाई की बड़ी जिम्मेदारी होती है.
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि बहन की शादी के बाद भी भाई के स्नेह का अधिकार कभी खत्म नहीं होता है.
PC: AI Generated
हर त्योहार, उत्सव और पारिवारिक अवसर पर भाई को चाहिए कि वह बहन से मिलने जाए, उसका हाल-चाल ले और उपहार देकर उसका मान बढ़ाए, स्नेह जताए.
PC: AI Generated
उन्होंने बताया कि भाई चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हो, बहन के घर जाना, उसका हालचाल पूछना, उसकी खुशियों में शामिल होना, भाई का कर्तव्य है. यही तो वो स्नेह है जो भाई-बहन के रिश्ते को खास बनाता है.
PC: AI Generated