क्या सच में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है? जानिए प्रेमानंद महाराज की राय

23 June 2025

aajtak.in

अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि अगर किसी शुभ काम के लिए निकलते समय बिल्ली रास्ता काट जाए तो काम बिगड़ जाता है. 

सदियों से चली आ रही इस मान्यता को लेकर कई लोग आज भी भ्रम में रहते हैं. लेकिन वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने इस अंधविश्वास को खारिज कर दिया है.

प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, “हम इन बातों पर विश्वास नहीं करते कि अगर बिल्ली रास्ता काट दे या कोई छींक दे तो अमंगल हो जाएगा.

मंगल भी भगवान हैं और अमंगल को हरने वाले भी वही हैं. उन्होंने आगे कहा, “अगर आप किसी काम से जा रहे हैं और बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या होगा?

ऐसे में'राधा-राधा' नाम का स्मरण करते हुए आगे बढ़िए. अगर फिर भी कोई अमंगल हो जाए तो हमें बताइए.”

महाराज ने जोर देते हुए कहा कि जो भगवान के स्मरण में लीन रहते हैं, उनके लिए कोई अमंगल नहीं होता. अमंगल केवल उन लोगों के लिए होता है जो भगवान से विमुख हैं.

इस तरह प्रेमानंद महाराज ने स्पष्ट किया कि ऐसे अंधविश्वासों में न उलझकर भगवान के नाम का स्मरण करते रहना ही सच्ची शुभता है.