09 June 2025
aajtak.in
वृंदावन से मशहूर प्रेमानंद महाराज के पास लोग दूर-दूर से अपने दिल में छुपे सवाल और समस्याएं लेकर आते हैं.
महाराज भक्तों का सवाल सुनकर अपने अनमोल विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं.
ऐसे ही एक भक्त ने उनसे लव मैरिज को लेकर सवाल किया था. जातक ने पूछा कि जब बच्चे लव मैरिज करना चाहते हैं, तो मां-बाप को क्या करना चाहिए.
भक्त के सवाल का जवाब देते हुए महाराज बोले कि आजकल माता-पिता को समझना चाहिए कि आज का जमाना नया है. मां बाप को उनको साथ देने चाहिए.
अगर वो आपसे अनुमति ले रहे हैं, आपके पैर छू रहे हैं तो आपको उसका आदर करना चाहिए. उन्होंने बोला " अगर लड़का और लड़की दोनों प्रेम करते हैं तो उसमें ये लड़ाई झगड़ा वाली बातें नहीं करनी चाहिए".
ना ही मन में ये लाना चाहिए कि अगर तुम इससे शादी करोगे तो हम तुम्हारा त्याग कर देंगे. घरवालों को उचित देख करके मानना चाहिए.
महाराज के विचार सुनकर भक्त ने एक और सवाल किया कि शादी होने तक पवित्रता के साथ रहें तो क्या ये गलत है या सच है?
इस सवाल पर संत प्रेमानंद ने कहा कि शादी जब तक ना हो तब तक ब्रह्मचर्य से रहें. माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें. माता पिता की अनुमति जरूर लें.
दोनों मां-पिता के चरणों में जाएं और बताएं कि हमने दोस्ती कर ली है. आपकी अनुमति, आपका आदेश, आपका आशीर्वाद चाहिए.
इतना जरूर करना चाहिए. आजकल के जो बच्चे मनमानी आचरण करते हैं, माता पिता की एक नहीं मानते हैं, वो बाद में दुख ही रहते हैं. यह पक्का है.