24 APR 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 28 लोगों को बेरहमी से मार डाला. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
देशभर में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर कई नेता, सेलेब्स और धर्मगुरू अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'आतंकियों की बुद्धि भ्रष्ट है. ये शासन के द्वारा ही नियंत्रित किए जा सकते हैं. इन अधर्मियों का विनाश करो.'
'दूसरों को पीड़ा देना, परेशान करना गलत है. ऐसे अधर्मियोें के खिलाफ सख्त कर्रवाई होनी चाहिए. दूसरों का अहित करना धर्म नहीं अधर्म है.'
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'जो अपराधी हैं, उनका विनाश किया जाए. ये अपराधी लाखों लोगों को पीड़ित कर रहे हैं और देश को भय में डाल रहे हैं.'
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे. हमें दया नहीं दिखानी है, क्योंकि अगर वो छोड़े गए तो लाखों बच्चों को मार देंगे. कई परिवारों को नष्ट कर देंगे.'
'अगर तुम उन्हें गोली मारने से चूक जाओगे तो वो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देंगे. इसलिए मौका पाते ही उन्हें मार देना ही उचित है.'
इसलिए उसको जेल में रखना या मृत्युदंड देना ही उचित है. इससे उनका भी जीवन ज्यादा पाप नहीं कर पाएगा और वो बहुतों के जीवन को भी नष्ट नहीं कर पाएंगे.
हमारे शास्त्रों में ऐसे आतंकियों को मार देना ही उत्तम माना गया है. अगर वो बचे रहेंगे तो लाखों लोगों को मार सकते हैं. यही उनका उद्देश्य है.