9 Apr 2025
AajTak.In
प्रेमानंद महाराज अपने ऑफिशियल चैनल पर कई बार ऐसे वीडियो डालते हैं, जिसमें भक्त उनसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और ज्ञान पाते हैं.
एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने भक्त को बताया है कि 'ॐ नमो शिवाय' का जाप लोगों को नहीं करना चाहिए. इस मंत्र को जपने की एक खास शर्त होती है.
दरअसल, प्रेमानंद महाराज ने व्यक्ति से पूछा कि आप भगवान शंकर का नाम कैसे जपते हो? तो उसने जवाब दिया कि 'ॐ नमो शिवाय' मंत्र का जाप करके.
फिर प्रेमानंद बोले, 'यह मंत्र तो गुरु द्वारा दिए जाने पर ही जपा जा सकता है. अन्यथा इसका कोई लाभ नहीं है. क्योंकि गुरु मंत्र वैदिक पद्धति से ही जपना चाहिए.'
फिर प्रेमानंद बोले, 'यह मंत्र तो गुरु द्वारा दिए जाने पर ही जपा जा सकता है. अन्यथा इसका कोई लाभ नहीं है. क्योंकि गुरु मंत्र वैदिक पद्धति से ही जपना चाहिए.'
'यदि शंकर भगवान का ही मंत्र जपना है तो 'श्याम सदा शिव' जपें. इस मंत्र को आप उठते-बैठते, चलते-फिरते किसी भी स्थिति में जप सकते हैं.'
प्रेमानंद जी ने बताया कि जो मंत्र गुरुदेव प्रदान करते हैं, उसे बहुत सावधानी के साथ गुप्त रखा जाता है. गुरु की आज्ञा के बिना वो किसी को नहीं देना चाहिए.
गुरु से आज्ञा मिलने के बाद ही वो मंत्र किसी दूसरे को दें. इसलिए मंत्र कभी वाचिक नहीं जपना चाहिए. उसका उपांश या मानसिक जाप ही करना चाहिए.
Getty Images